Dehradun Breaking News: भारी बारिश से फिर तबाही, 1 घर जमींदोज; 2 महिलाएं, 1 बच्चे की दर्दनाक मौत
जनपद Dehradun में भारी बरसात से ढहा मकान, SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में 19 अगस्त को देर रात जहां भारी बारिश के बाद कई लोग अकाल मौत के मुंह में चले गए थे, वहीं आज सुबह भी भारी बारिश के बाद Dehradun के राजपुर रोड काट बंगला में एक घर गिर गया। इससे मौके पर ही 2 महिलाओं और 1 बच्चे की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ और बचाव दल ने तीनों मृतकों के शव निकाल लिए हैं मौके पर अभी भी कार्य जारी है।
सूचना मिली तो बचाने दौड़ी sdrf
आज 29 अगस्त 2022 को सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून सूचना मिली काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।
सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन तत्काल शुरू
इस सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे का शव मिल गया है। टीम ने मलबे से शव निकाले जा रहे है।
कल रविवार दिन और देर रात से हो रही लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। रिस्पना, बिंदाल, सुसवा, सौंग, टौंस के साथ ही देहरादून शहर की कई कॉलोनी भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गई हैं। आज भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यहां 14 लोग हो गए थे लापता
विगत 19 अगस्त 2022 को भारी बारिश के बाद देहरादून और टिहरी जनपद के 14 लोग मलबे में जिंदा दफन हो गए थे। कई घर मवेशियों दुकाने वाहन स्कूल भी मलबे में दफन हो गए थे। इनमें से कई लोगों की अभी तक भी शिनाख्त होना तो दूर कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है। भारी बारिश से एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त है।
Dehradun Breaking News: इस नदी से मिले 3 और शव, नहीं हो पाई शिनाख्त