UKSSSC Paper Leak: अब तक 28 अरेस्ट, ऐसे करवाया VPDO Exam Paper Leak
UKSSSC Paper Leak : स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने 1 और दबोचा, 28 हो चुके अरेस्ट
लखनऊ UP का 1 और अरेस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा पेपर मामले में एक और आरोपी को एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। UKSSSC Paper Leak का यह आरोपी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस कंपनी लखनऊ (RMS Techno Solutions) का 2013 में कर्मचारी रहा है।
Paper Leak में पूर्व में अरेस्ट आरोपी अभिषेक वर्मा से UKSSSC का Leak Paper की फोटो कॉपी पंतनगर स्थिति गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GB pant pantnagar university) के रिटायर्ड अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को हल्द्वानी में देता था। दिनेश मोहन जोशी VPDO/VDO भर्ती परीक्षा 2021 में मेरिट में कई अभ्यथियों ने अवैध तरीके से नकल कर जगह बना ली।
UKSSSC Paper Leak: लखनऊ कनेक्शन की 1 और कड़ी का पर्दाफाश
बता दें कि एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी वीपीडीओ (UKSSSC Vpdo Paper Leak) पेपर लीक मामले में लखनऊ कनेक्शन की एक और कड़ी को किया गिरफ्तार। आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी रहे विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार *अभियुक्त अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराई थी।
ऐसे करवाता था नकल
आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी रहे विपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश जेल में बंद पूर्व अधिकारी पंतनगर यूनिवर्सिटी दिनेश जोशी को देता था। फिर दिनेश जोशी चुनिंदा स्टूडेंट्स को हल्द्वानी और आसपास UKSSSC का यह पेपर लीक करवाया। इससे यूकेएसएसएससी वीपीडीओ भर्ती UKSSSC Vpdo exam 2021 में कुछ छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया।
दिनेश मोहन जोशी पहले से ही करते आए हैं खेल
दिनेश मोहन जोशी काफी लंबे समय तक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोरौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में परीक्षा सेल अफसर रह चुके हैं। इससे पंतनगर विश्वविद्यालय की कई और परीक्षाओं में धांधली के आरोप भी लगातार लग रहे हैं। 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस की दरोगा भर्ती परीक्षा को लेकर भी लगातार सवाल खड़े उठ रहे हैं। इस भर्ती में भी हाकम सिंह और उनके पूरे नकल गैंग ने कई लोगों को अवैध तरीके से पुलिस जैसे अहम विभाग के दारोगा तक की नौकरी बेच डाली।
UKSSSC Paper Leak Update : 1 और बड़ा माफिया अरेस्ट; 60 से अधिक को ऐसे कराई नकल