*****

*****

Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

33rd North Zone Juniour Athletics में UK के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 8 Gold समेत 28 पदक जीते

Uttarakhand Sports News update : देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड (UK) के जूनियर खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपना दमखम दिखाते हुए करनाल हरियाणा में हुई 33वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (33rd North Zone Juniour Athletics) में 28 पदक अपने नाम किए हैं। इनमें से 8 गोल्ड 10 रजत और 10 कांस्य पदक हैं।

North Zone Juniour Athletics

2 से 4 सितंबर तक करनाल, हरियाणा में आयोजित हुई 33वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण, 10 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ कुल 27 पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

North Zone Juniour Athletics North Zone Juniour Athletics North Zone Juniour Athletics

Karnal हरियाणा में आयोजित हुई  33rd North Zone Juniour Athletics चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ के दीपांशु कुमार ने अंडर-18 बालक वर्ग में 200 मीटर व 400 मीटर में दो स्वर्ण तथा देहरादून की कुमारी तनिशा भट्ट ने अंडर -16 बालिका वर्ग में 300 मीटर में स्वर्ण व 100 मीटर में रजत रजत पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। करनाल हरियाणा में हुई इस चैंपियनशिप में कुमारी अंकिता मिश्रा ने अंडर-18 बालिका वर्ग में 1500 मीटर में गोल्ड प्राप्त किया है, वह स्पोर्ट्स कॉलेज में अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।

33rd North Zone Juniour Athletics चैंपियनशिप को सकुशल संपन्न करवाने देहरादून से हरियाणा गए सचिव-उत्तराखंड एथलेटिक्स के.जे.एस.कलसी ने बताया कि दीपांशु कुमार एसटीसी काशीपुर में ओम प्रकाश तथा कु० तनिशा भट्ट स्पोर्ट कॉलेज में लोकेश लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रतियोगिता में चमोली के आदित्य नेगी -10000 मीटर वॉक रेस, देहरादून की कुमारी आंचल मोटाला – 5000 मीटर वॉक रेस, स्पोर्ट्स कॉलेज के हितेश गड़िया – ट्रायथलॉन, ऊधम सिंह नगर की कुमारी शगुन सिंह – लॉन्ग जंप ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया तथा बाकी के एथलीटस का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए हरियाणा एथलेटिक्स की ओर से उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव के.जे.एस.कलसी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

North Zone Juniour Athletics

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का हरियाणा में शानदार प्रदर्शन करने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, अंतरराष्ट्रीय कोच गुरुफूल सिंह, देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट, प्रिंसिपल MP स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून राजेश मंमगाई, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिन्द्, पाकिंदर सिंह, ओलंपियन मनीष रावत तथा उत्तराखंड पुलिस कोच नीरज शर्मा ने सभी को बधाइयां दी।

33rd North Zone Juniour Athletics
33rd North Zone Juniour Athletics में UK के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 7 Gold समेत 27 पदक जीते

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने ट्रायल में इन 57 खिलाड़ियों का किया चयन, देखें लिस्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button