देहरादून, उत्तराखंड: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने प्रदेश भर में कई दिन तक चले ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। जूडो, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों के लिए 57 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार सभी खिलाड़ी 29 और 30 नवंबर को कॉलेज में प्रवेश के लिए पहुंचने के निर्देश दिए हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार खिलाड़ियों के ट्रायल देर से लिए गए हैं। हर साल अप्रैल माह तक ट्राइल की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज प्रधानाचार्य की ओर से जारी लिस्ट में अलग-अलग जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। देखें ट्रायल में सफल हुए खिलाड़ियों की सूची….