Breaking Newsउत्तराखंडसमाजस्पोर्ट्स
Trending
Uttarakhand Blind Football Team पहुंची Chennai, इन 13 राज्यों की टीमों संग कल से मुकाबला
Dehradun, Uttarakhand: उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम (उबसा) जो 14 सितंबर की रात को देहरादून से चली थी 17 सितंबर को चेन्नई पहुंच गई है। वहां पर प्रदेश की टीम 18 सितंबर से 20 सितंबर तक होने वाले छटी पुरुष आई बी एफ एफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में कुल 13 प्रदेशों की टीमें भाग ले रही है। उत्तराखंड की टीम (Uttarakhand Blind Football Team) में अनुभव और जोश दोनों भरे हैं।
Uttarakhand Blind Football Team: टीम के कोच नरेश सिंह नयाल को टीम से बहुत उम्मीद है और अच्छे समाचार के साथ अपने प्रदेश लौटने की आशा है। साथ ही एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनंत प्रकाश मेहरा जी ने भी एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया है।
Uttarakhand Blind Football Team: टीम उबसा में ये खिलाड़ी
1. सोवेन्द्र सिंह (कप्तान)
2.शिवम सिंह नेगी (उप कप्तान)
3.साहिल
4.आकाश सिंह
5.विवेक कुमार
6.हिमांशु पाल
7.तुषार कुमार
8.अभिषेक कश्यप (गोलकीपर)
9.दीपांशु पालीवाल (गोलकीपर)
10.नरेश सिंह नयाल (कोच)
Football टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं
1.तमिलनाडु
2.उत्तराखंड
3.केरल
4.ओडिशा
5.दिल्ली
6.मध्य प्रदेश
7.पंजाब
8.अरुणाचल प्रदेश
9.मेघालय
10.कर्नाटक
11.पश्चिम बंगाल
12.राजस्थान
13.गुजरात
Uttarakhand Blind Football Team कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन द्वारा इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख में किया जा रहा हैै।