इनलाइन अल्पाइन व कलात्मक प्रतियोगिता में भाग लेंगे अजय और पवन
59वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हो रहा चयन
देहरादून, उत्तराखंड: “रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 10 से 22 दिसंबर 2021 तक दिल्ली/मोहाली में आयोजित 59वीं
राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए द स्केटिंग रिंक, टॉन्सब्रिज स्कूल में 16 नवंबर 2021 को किए गए।
ट्रायल का आयोजन 16 नवंबर 2021 को 59वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए दिल्ली/मोहाली, चंडीगढ़ में 11 से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है) जिसमें उत्तराखंड राज्य के 105 पंजीकृत स्केटिंगर्स हैं। रोलर स्केटिंग के विभिन्न विषयों जैसे स्पीड, रोलर हॉकी, इनलाइन फ्रीस्टाइल, इनलाइन हॉकी, रोलर फ्रीस्टाइल, डाउनहिल और एल्पाइन, रोलर डर्बी, स्केटबोर्डिंग, स्कूटर आदि में भाग लिया। परिणाम इस प्रकार हैं:-
क्वाड बॉयज़-5-7YR-1.नैवेद्य नेगी 2-आरव रोतेला 7-9YRS-1.प्रशिध, 2-वीरज, 3-युग मांगलिक, 9-11YRS-1-
धेर्या, 2-अनहद, 3-जतिन। कटारिया, 11-14 वर्ष- 1-आदित्य, 2-दिव्याम, 3-देवशीश, 14-17 वर्ष-
1.अक्षत.जोहरी, 2.गौरव-मलिक, 3.आयुष.गुप्ता17+-1.अभय,2.सिद्धार्थ जैन,3-अनमोल
क्वाड गर्ल्स-5-7YR-1.PARISHA,2-बानी रावत 7-9YRS-1.सौमा,2-वर्णिका गोस्वामी,9-11YRS-1-ONI BHAT,2-
NISHTA,11-14YRS,1-MIMANSHA NEGI, 2-अग्रिमा भाट, 3-अपूर्वा, 14-17 वर्ष-1. आकृति, 2. सोनाक्षी, 3.
जाह्नवी खान
इनलाइन बॉयज़-5-7YR-1.PRIANSHU, 2-कार्तिक 7-9YRS-1.हर्शिल वासुदेव, 2-ARJAV, 9-11YRS-1-आयुष, 2-
अरुश पाल, 3-कृष रावत, 4.आयुष्मान भट11- 14 वर्ष, 1-विश्वाश, 2-गौरंग, 3-जय चंदा, 4। अनंत 14-17 वर्ष-
1.कृष्णा, 2.संश, 17+-1.राघव, 2.आबान
इनलाइन गर्ल्स-9-11YR-1.आरवी रावत 2-नक्षत्र, इनलाइन- कलात्मक-17+ 1.अजय वर्मा, इनलाइन- अल्पाइन-17+1.चंडका वेंकट पवन।
समन्वयक शांतनु एवं यति गुप्ता ने बताया कि अजय वर्मा एवं चंडका पवन उत्तराखंड राज्य से पहली बार इनलाइन अल्पाइन एवं कलात्मक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।