Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

कल परिवहन आयुक्त दफ्तर का घेराव करेंगे आरटीओ मिनिस्ट्रियल कार्मिक…

सोमवार को परिवहन आयुक्त दफ्तर का घेराव करेंगे आरटीओ मिनिस्ट्रियल कार्मिक…

देहरादून, उत्तराखंड: कई दिनों से अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर पूर्ण कार्य कार्य बहिष्कार कर रहे आरटीओ मिनिस्ट्रियल कार्मिक सोमवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। आरटीओ कार्मिकों की हड़ताल से सरकार को रोज लाखों रुपए की चपत लग रही है। उत्तराखंड शासन की एक गलती का खामियाजा परिवहन विभाग के कार्मिकों को भुगतना पड़ रहा है। परिवहन मिनिस्ट्रियल कार्मिकों का कहना है कि परिवहन विभाग के संरचनात्मक ढांचे के पुर्नगठन आदेश संख्या 147 / ix-1 / 545 (2003)/2020 दिनांक 05 जून 2020 के माध्यम से जारी पदानुक्रम में मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदों में त्रुटिवश वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों के सम्मुख अंकित पूर्व में स्वीकृत पदों की संख्या का गलत अंकन हो गया है, जिस कारण संवर्ग के पदो पर पदोन्नति बाधित हैं। यहाँ यह भी अवगत कराना है कि उक्त तथ्य के संज्ञान में आते ही संघ के पदाधिकारियों द्वारा परिवहन आयुक्त कार्यालय में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा उक्त को संज्ञान में लेते हुए वर्ष 2020 में ही संशोधन हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रेषित कर दिया गया। परन्तु डेढ साल का समय व्यतीत होने पर भी उक्त त्रुटि में सुधार नहीं हो पाया है, जिस कारण संवर्ग के पदों पर प्रोन्नतियां नहीं हो पा रही है, जबकि उक्त संदर्भित पुर्नगठन आदेश के अन्तर्गत ही नव सृजित पदो यथा 04 सम्भागीय परिवहन अधिकारियों तथा प्रवर्तन पर्यवेक्षको आदि के पदो पर विगत वर्ष ही पदोन्नतिया हो गई है।

सरकार / शासन की यह स्थापित नीति है कि कर्मियों की प्रोन्नतियां समय पर की जाए। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी सभी विभागों को इस संबंध में निर्देश भी जारी किये गये है। बार-बार अनुरोध के पश्चात् इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button