Uttarakhand CM Dhami के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील
पौड़ी जिले में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सरकार ने उठाए कड़े कदम
Uttarakhand CM Dhami के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Dhami) के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी (Uttarakhand CM Dhami) के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।
बता दें कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Dhami) ने शनिवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।
मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Dhami) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो।
ताज़ा मामले में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को धवस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई। मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM Dhami) का यह संदेश है कि ग़लत करने वाले की जगह सिर्फ़ जेल में है।
बता देगी बता दें कि ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में काम करने वाली अंकिता भंडारी की मारपीट के बाद हत्या कर चीला नहर फेंक दिया गया था। एक दिन पहले रखने अंकिता भंडारी का सभी SDRF ने बरामद कर लिया था। इम निर्मम हत्या के मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट का एक दिन पहले गाड़ी का शीशा तक तोड़ दिया गया था।
सीएम धामी कैबिनेट की बैठक में 25 में से इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…