20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति, अन्य के लिए तलाशी जमीन
20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति, अन्य के लिए तलाशी जमीन: हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में 1 दिन पहले विकास भवन रोशनाबाद में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति, अन्य के लिए तलाशी जमीन: बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने अधिकारियों से आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिये भूमि चिह्नीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जिन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होना है, उनके लिये भूमि चिह्नित कर ली गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में गहन विचार-विमर्श के पश्चात 20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
20 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को मिली स्वीकृति, अन्य के लिए तलाशी जमीन: बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि हंस फाउण्डेशन ने भी आंगनबाड़ी भवन निर्माण में मदद करने हेतु इच्छा व्यक्त की है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में हंस फाउण्डेशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर, इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि कितने आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो स्कूलों में चल रहे हैं, के सम्बन्ध में भी एक विस्तृत रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, डीपीओ सुश्री सुलेखा सहगल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग, श्री रामजी लाल, सीडीपीओ रूड़की श्री संदीप कुमार अरोड़ा, सीडीपीओ बहादराबाद सुश्री वर्षा शर्मा, सीडीपीओ भगवानपुर श्री ज्ञानेन्द्रपाल सिंह, सुपरवाइजर सुश्री रजनी अधिकारी एवं सुश्री माहेश्वरी बिष्ट, आईसीडीपीओ सुश्री प्रीति भण्डारी, व0प्र0अ0 श्री उपेन्द्र दत्त जुयाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
पुरोला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर शुरू किया कार्य बहिष्कार…
5000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे उच्चीकृत, भारत सरकार को भेजा जा रहा प्रस्ताव: रेखा आर्या