पुरोला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर शुरू किया कार्य बहिष्कार…
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद तहसील परिसर पुरोला में धरने पर बैठीं
पुरोला: आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से वे सरकार से अपनी मांगों को लेकर अनुरोध कर रही है पर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नही दे रही हैं ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारी घोषित करना है, उन्होंने मांग की है कि जब तक उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता तक उन्हें दैनिक मजदूरी के रूप में 600 रुपये प्रतिदिन दिया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अन्य मांगों में पदोन्नति में आयु की सीमा समाप्त करना, मिनी केन्द्र कार्यकत्रियों को भी समान मानदेय देना, समय पर मानदेय व भवन किराया देना, नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यक्रतियों की बेटियों को शामिल करना व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अन्य कर्मचारियों की भांति भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी व चिकित्सा सुविधा देना है ।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नही मानती है तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रकाश डबराल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां को समर्थन देते हुए कहा कि वे संघर्ष में उनके साथ है ओर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां को न्याय दिलाने के लिए वे हर लड़ाई में उनके साथ हैं । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनसे काम तो बहुत लिया जाता है लेकिन मेहनताना बहुत कम दिया जाता है। जब तक उनकी मांगों को सरकार नहीं मानेगी वाह कार्य बहिष्कार करती रहेंगी। पुरोला तहसील में इस अवसर सीमा सोनी, मीना, राजकुमारी, मंजू, अंजना, सुनीता, राखी, अहिल्या, कुसुम आदि भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।
ये हैं मांगें…
दैनिक मजदूरी के रूप में 600 रुपये प्रतिदिन दिया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अन्य मांगों में पदोन्नति में आयु की सीमा समाप्त करना, मिनी केन्द्र कार्यकत्रियों को भी समान मानदेय देना, समय पर मानदेय व भवन किराया देना, नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बेटियों को शामिल करना व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अन्य कर्मचारियों की भांति भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी व चिकित्सा सुविधा देना है ।