चोरी के मामले में बदमाशों का पीछा करने पहुंची थी हरियाणा पुलिस, हड़कंप
देहरादून: हरिद्वार में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस डकैती के एक मामले में बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। यहां हरियाणा पुलिस के जवानों ने चार बदमाशों को घेर लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने अपने मौजे में रखी पिस्टल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इससे फायरिंग के दौरान एक गोली हरियाणा क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप के सिर पर जा लगी, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया है जबकि गोलीबारी के दौरान एक बदमाश भाग निकला।
मुठभेड़ के दौरान सिपाही की मौत की खबर मिलते ही हरियाणा व उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और शहर कोतवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और हरियाणा क्राइम ब्रांच से मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को दबिश देने की सूचना नहीं दी थी। एसएसपी रावत ने घटना की जांच के आदेश एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दिए हैं। फरार बदमाश की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने बॉर्डर की नाकेबंदी कर रात भर अभियान चलाया। उत्तराखंड में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आने से सीमाओं पर पुलिस की निगरानी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं यह मामला सामने आने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस और पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। कहीं न कहीं पुलिस का सिस्टम अपराधियों से कमजोर ही कहा जा सकता है कि कुछ बदमाश दो दो राज्यों की पुलिस के छक्के उड़ाते हुए फरार तक मौके से हो जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच के सिपाही की मौत यह सवाल खड़े उठाती है कि चंद बदमाश कैसे स्पेशल टीम पर हावी हो रहे हैं। हरियाणा पुलिस के बिना सूचना के मुठभेड़ करना भी सवाल खड़े उठा रहा है।