_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
अपराधउत्तराखंड

‘साहब’ समान नौकर और मालकिन के संबंधों में उलझा डबल मर्डर का ‘राज’

उत्तराखंड की राजधानी दून में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अभी भी अनसुलझी

नौकर को 25000 तनख्वाह और साहब समान मिली थी सुविधाएं, प्रापर्टी डिलिंग पर भी पुलिस कर रही तफ्तीश

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के धौलास इलाके में मालकिन और नौकर की हत्या गुत्थी फिलहाल पुलिस की टेंशन बढ़ाए हुए है। प्रथमदृष्ट्या पुलिस मामले को मालकिन और नौकर के निजी संबंधों से जोड़कर देख रही है। वहीं, शक की सुई महिला के पति सुभाष शर्मा की ओर ही प्रथमदृष्ट्या जा रही है। हालांकि सुभाष बार-बार बेहोश होने के साथ सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। नौकर की तनख्वाह भी 25000 थी और घर का सारा हिसाब किताब भी वही करता था। इसके अलावा जो सर्वेंट क्वार्टर इस विला में बनाया गया है, उसमें भी नौकर राजकुमार थापा किचन और बेडरूम के बगल वाले कमरे में ही रहता था। हालांकि पुलिस अभी मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दोहरे हत्याकांड के मामले में तब ही जाकर कुछ पुलिस कह सकती है। वहीं, महिला के पति सुभाष की बसंत विहार की लाॅक कोठी और अन्य प्राॅपर्टी के सौदों पर भी पुलिस जांच कर रही है।

आपको बता दें कि दोहरे हत्याकांड अभी तक भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। सुभाष शर्मा के नौकर राजकुमार थापा का वेतन 25 हजार रुपये था। पुलिस जांच में मालूम चला कि नौकर का अधिक वेतन उन्नति ने ही तय कर रखा था। घर के सारे कामकाज की बागडोर भी उन्नति ने ही उसे दी हुई थी। स्थानीय नागरिकों से पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि 55 साल की उन्नति अपने रहन-सहन पर खास ध्यान देती थीं। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस की मानें तो नौकर राजकुमार की हत्या पहले हुई। उसके शव की स्थिति व अकड़ाहट को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है। वहीं, उन्नति को बाद में मारा गया। जिस पालीथिन से शव को ढका गया था, वह शीशे की पैकिंग पर लगकर आई थी। आजकल उनके विला में शीशे का काम चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक पत्नी की मृत्यु के बाद सुभाष शर्मा ने अपने बच्चों को फोन कर सूचना तक नहीं दी। माना जा रहा कि बच्चों और दंपती के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि बीते आठ-दस साल में बच्चे एक बार भी यहां नहीं आए। हालांकि, एक स्थानीय ग्रामीण के पास उनके बेटे का नंबर था। उसने उसे फोन कर सूचना दे दी। इसके बाद बेटे का फोन पिता को आया। वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि सुभाष शर्मा प्रापर्टी डीलिंग भी करते हैं। आसपास उन्होंने कई सौदे कराए। साल 2006 में जो कोठी उनकी पत्नी उन्नति ने वसंत विहार में खरीदी थी, वह भी अभी उन्हीं के नाम पर है। फिलहाल वह कोठी बंद पड़ी है। प्रापर्टी का पहलू सामने आने के बाद पुलिस दोहरे हत्याकांड को रंजिश के पहलू से देखकर भी जांच आगे बढा रही है। दोहरे हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध सुभाष शर्मा से पुलिस ने पूछताछ शुरू ही की थी कि उनके वकील मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वकील ने सुभाष की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए ज्यादा पूछताछ भी नहीं करने दी। ऐसे में पुलिस का शक और गहरा गया है। कहीं न कहीं दोहरे हत्याकांड से पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ी हुई है। हालांकि पुलिस अफसर जल्द मामले का खुलासा होने की बात कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button