Crime News: 5 साल से फरार नाबालिग का अपहरण करने वाला ₹50000 का इनामी दबोचा
- ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान की जद में आया एक और ईनामी
- दो माह के अभियान में हरिद्वार पुलिस ने ईनामी की गिरफ्तारी पर लगाया शतक,101 गिरफ्तार
- पंजाब से दबोचा गया नाबालिग का अपहरण करने वाला ₹50000 का इनामी अभियुक्त
- लगातार 5 साल से चल रहा था फरार
- आरोपी नाबालिग के अपहरण मामले में था वांछित
- संपति कुर्क होने के बाद भी फरार था आरोपी
हरिद्वार, ब्यूरो। Crime News: 5 साल से फरार नाबालिग का अपहरण करने वाला ₹50000 का इनामी पंजाब से दबोचा ; हरिद्वार जनपद पुलिस ने 2017 से फरार चल रहे 50,000 रुपए के 1 और इनामी बदमाश को पंजाब से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था लेकिन फिर भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि 27/09/2017 को मकखनपुर भगवानपुर निवासी तुफैल द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री की बहला फुसलाकर भगा ले जाने संबंधी नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
अभियुक्त द्वारा लगातार फरार चलने पर समय समय पर अभियुक्त पर इनामी राशि बढ़ती गई। माननीय न्यायालय द्वारा भी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। जिसके बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
अभियुक्त द्वारा कोर्ट में उपस्थिति दर्ज न कराने पर माननीय न्यायालय द्वारा को भगोड़ा घोषित कर *स्टैंडिंग गैर जमानती वारंट* जारी किया गया।
जिसके पश्चात 02/10/2021 को अभियुक्त की संपत्ति कुर्क की गई। जिसके बाद भी अभियुक्तy लगातार फरार चल रहा था। जिसपर महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा दिनांक 14/12/2022 को अभियुक्त पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप अभियुक्त को *”05 साल बाद”* दबोचने में सफलता हासिल हुई। नाम पता इनामी अभियुक्त: अशरफ उर्फ रोशनदीप निवासी रोड़ीवाला थाना संगरूर अहमदगढ़ जिला संगरूर पंजाब