Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

1 और दर्दनाक हादसा: ब्यासी इलाके में गहरी खाई में गिरा 1 और ट्रक; ड्राइवर की मौत

गहरी खाई में गिरा 1 और ट्रक, SDRF ने किया रेस्क्यू; 1 की मौत, 1 गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया

1 और दर्दनाक हादसा: ब्यासी इलाके में गहरी खाई में गिरा 1 और ट्रक; ड्राइवर की मौत, 1 गम्भीर घायल- उत्तराखंड की सड़कों पर लगातार दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। कभी कार, कभी बस तो कभी ट्रक हादसे का शिकार होकर बेमौत लोग काल के मुह में समा रहे हैं। आज 11 अक्टूबर 2022 को चौकी ब्यासी से SDRF को सूचित कराया गया कि निगेर के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है । ट्रक में सवार लोगों को खाई से रेस्क्यू करने के लिए SDRF की आवश्यकता है।

1 और दर्दनाक हादसा: ब्यासी इलाके में गहरी खाई में गिरा 1 और ट्रक; ड्राइवर की मौत 1 और दर्दनाक हादसा: ब्यासी इलाके में गहरी खाई में गिरा 1 और ट्रक; ड्राइवर की मौत

इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी सुरेश प्रसाद के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। तहसील गजा थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत गजा देवप्रयाग मोटर मार्ग पर स्थान निगेर, मरोड़ाघाटी के समीप एक ट्रक संख्या यूके- 14सी-1378 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुल 2 व्यक्ति सवार थे। ट्रक देवप्रयाग से गजा खाड़ी मार्ग से टिहरी जा रहा था। हादसे में एक व्यक्ति (चालक) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा 1 व्यक्ति घायल अवस्था में था। उसे SDRF टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया। साथ ही मृतक चालक के शव को खाई से निकाल कर टिहरी जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

1 और दर्दनाक हादसा: मृतक का नाम

हरि ओम पुत्र अज्ञात, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- ग्राम बागी, भागीरथीपुरम, तहसील टिहरी।

1 और दर्दनाक हादसा: घायल का नाम

रमेश पुत्र अज्ञात उम्र 28 वर्ष, स्थान- ढूंगीधार बौराड़ी, नई टिहरी।

Accident In Uttarakhand : पौड़ी से ऋषिकेश आ रही 1 और कार खाई में गिरी, 3 लोग थे सवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button