Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिशिक्षाहिमाचल
Trending

ABVP डिग्री कॉलेज सुद्धोवाला के कार्यकर्ताओं ने DM दफ्तर में किया इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

ABVP डिग्री कॉलेज सुद्धोवाला के कार्यकर्ताओं ने DM दफ्तर में किया इन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन; देहरादून, ब्यूरो। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) राजकीय महाविद्यालय सुद्धोवाला के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना।

इकाई अध्यक्ष रोविन तोमर बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा कई बार महाविद्यालय के भवन व भूमि के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है लेकिन को किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई संपूर्ण महाविद्यालय केवल तीन कक्षाओं में संचालित हो रहा है, महाविद्यालय में शौचालय की अभी तक व्यवस्था नहीं है महाविद्यालय अवस्थाओं में चल रहा है जिसके लिए छात्रों द्वारा पूर्व में भी धरना दिया गया था आज जिलाधिकारी कार्यालय में भी धरना दिया जिसमें ADM प्रतिस ने महाविद्यालय में 16 अगस्त को आने की बात कह कर छात्रों को धरना समाप्त कराया। इकाई मन्त्री मो. जिशान ने बताया महाविद्यालय स्थापना 2021 में मुख्यमंत्री की धोषणा से महाविद्यालय में बीए, बी.कॉम एवं विज्ञान संकाय मे चल रहा हैं, वर्तमान में महाविद्यालय तृतीय वर्ष प्रवेश कर रहा है, प्रवेश प्रक्रिया अभी गतिमान है वर्तमान में सख्या लगभग 800 के पार होने जा रही हैं।

1. महाविद्यालय हेतु भूमि भवन की व्यवस्था की जाए
2. गर्ल्स पालीटेक्निक कॉलेज में बहुत से कमरे प्रयोग में नही हैं जिन्हें महाविद्यालय को अस्थाई रूप से 5 कमरे दिए जाए।
3- महाविद्यालय से प्रयोगशाला निर्माण की जाए।
4 यथाशीघ्र छात्र-छात्राओ को स्वच्छ पानी की व्यवस्था करें।
5- गणित, मनोविज्ञान एवं कम्प्यूटर विषय में रिक्त प्राध्यापको के नियुक्ति।

धरने में विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, साधना, सलिनी मलिक, सजना, नीलम, स्वाति, ऊषा, सुमित कुमार, अजित, यशवंत पांवर, अमन जोशी, ऋषभ मल्होत्रा, विपिन भट्ट, अमन जोशी, उज्ज्वल, अरमान डोभाल, समर्थ त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button