Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखरी-खरीदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

अल्मोड़ा का यह गांव भूस्खलन के बाद खतरे में, मदद की आस में हताश हो रहे ग्रामीण, देखें वीडियो

अल्मोड़ा का यह गांव भूस्खलन के बाद खतरे में, मदद की आस में हताश हो रहे ग्रामीण, देखें वीडियो; अल्मोड़ा, ब्यूरो। उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई गांव खतरे की जद में आ गए हैं। कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं दुकान और मकान ही जमीनदोज हो रहे हैं। हालात इतने खतरनाक हैं कि लोग जीवन भर की कमाई को पल भर में बर्बाद होते हुए अपने आंखों से देखने को मजबूर हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे ही एक गांव का पहाड़ प्लस संवाददाता ने दौरा किया आप भी देखिए कि हालात किसी तरह कदर खराब हैं। देखें वीडियो और तस्वीरों में….

भारी बारिश के चलते पहाड़ों में हो रहे लगातार भूस्खलन के कारण अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लॉक के अंतर्गत चिंतोली गांव में लैंडस्लाइडिंग हो गया जिसमें कई घरों के ऊपर खतरा मंडराने लग गया है। इसमें एक घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने की कगार पर आ चुका है। इस घर में 3 परिवार रहते हैं जो वर्तमान समय में अपने घरों को खाली कर चुके हैं और ग्रामीणों के घरों में शरण ले चुके अभी बारिश का खतरा टला नहीं है। अगर और बारिश होती है तो यही भूस्खलन कई परिवारों को खतरा बन जायेगा। इससे लैंडस्लाइडिंग के नीचे बने पांच परिवार और ऊपर की तरफ 8 से 10 परिवार इसकी चपेट में आ सकते हैं। भूस्खलन के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया लेकिन अभी फिलहाल सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया गया है। सभी पीड़ित परिवार प्रशासन से आस लगाए बैठे हैं। क्योंकि पीड़ित परिवार ग्रामीणों के घरों में अपने बच्चों सहित शरण लिए हुए हैं। पीड़ित परिवार का प्रशासन से अनुरोध है कि उन्हें त्वरित मुआवजा या रहने की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button