
ABVP कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में निकाली कैंपस बचाओ यात्रा, यह है प्रमुख मांग; देहरादून, ब्यूरो। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कैंपस बचाओ यात्रा के अंतर्गत मशाल यात्रा निकाली। यह यात्रा गांधी पार्क से होते घंटाघर से वापस गांधी पार्क में सम्पन्न हुई।
महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व कि भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश, उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत सीटों का आरक्षित करने के लिए 5 दिन से आंदोलन जारी है। आज कैंपस बचाओ यात्रा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय से संबंध डिग्री कॉलेज में छात्रों को एडमिशन देने की मांग जोर-शोर से उठाई।
इस दौरान सागर तोमर, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, आक्षी मल, ओसिन, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पायल, प्रान्त सोशल मीडिया सयोंजक हन्नी सिसोदिया, राहुल चौहान, नीरज रतूड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिव्यांशु नेगी, भुवन सती, नगर विस्तारक कंचन पंवार, विकास चौहान,उज्ज्वल सेमवाल, वर्षा, प्रदीप बिजल्वाण, शालू राणा, दक्ष शर्मा, अरमान, जिला सयोंजक अर्जुन नेगी यशवंत पंवार, विपन भट्ट, ऋषभ मल्होत्रा, नवदीप राणा, करन घाघट, अमन जोशी,आदि उपस्थित रहे।