ये हैं UK बोर्ड के होनहार मुकुल और दिया, एक ने 99 तो दूसरी ने 97 फीसदी अंकों से किया टाॅप

ये हैं उत्तराखंड बोर्ड के टाॅपर मुकुल और दिया, एक ने 99 तो दूसरी ने 97 फीसदी अंकों से किया टाॅप
देहरादून/रामनगर, ब्यूरो। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के आज परिणाम जारी कर दिए गए हैं। हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97 अंकों के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है जबकि नई टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं की बोर्ड परीक्षा टाॅप की है। सभी टाॅपर्स के परिजन बच्चों की सफलता से गदगद हैं।
आज सोमवार को थोड़ी देर पहले सायं चार बजे उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट के साथ एक अन्य वेबसाइट पर जारी किया है। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा इस साल नई टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वाल ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप की है। दूसरी ओर 12वीं में हरिद्वार जिले की दिया राजपूत ने सबसे ज्यादा 97.0 प्रतिशत अंक हासिल कर सभी को पीछे छोड़ा है। बता दें कि इस बार की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में 77.74 फीदसी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 82.63 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सभी टॉपर्स को बधाई दी है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत। दूसरी ओर इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार पासिंग माक्र्स के परिणाम काफी कम बताए जा रहे हैं। पिछले साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 99 प्रतिशत से अधिक था। आज सोमवार को सायं चार बजे जारी किए गए परीक्षा परिणाम के के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा नई टिहरी जिले के मुकुल सिलस्वाल ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप की है। दूसरी ओर उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा हरिद्वार जिले की रिया राजपूत 97.0 प्रतिशत नंबर हासिल कर सबसे आगे रही हैं। परिणाम जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में खुशी की लहर है।