कोरोना से 24 घंटे में एक मरीज की मौत; 2 जिलों में ही दहाई में आए केस

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज कोरोना के केस 100 से कम ही दर्ज किए गए हैं। वहीं, एक दिन पहले कोरोना केस 50 से भी कम थे और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। दूसरी ओर आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है और 65 केस पूरे राज्य में दर्ज किए गए हैं। आज कोरोना से महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में अभी भी उत्तराखंड में 859 केस एक्टिव हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 22 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, हरिद्वार में 06, पौड़ी में 03 उतरकाशी में 01 टिहरी में 02 बागेश्वर में 03, नैनीताल में 01, अल्मोड़ा में 01, पिथौरागढ़ में 01, ऊधमसिंह नगर में 05, रुद्रप्रयाग में 05, चंपावत में 10 और चमोली में 05 केस दर्ज किए गए हैं। देखिए विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….