तख्तापलट से लेकर 100 बार माफ़ी तक, ये वीडियो हो रहा वायरल
भाजपा में दाल न गली तो कांग्रेस की शरण में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत
हरक का ये वीडियो हो रहा वायरल, जिस थाली में छेद किया उसकी करना चाह रहे मरम्मत!
देहरादून, उत्तराखंड : आखिर कहावत वही पुरानी है कि वक्त बड़ा बलवान होता है। कम से कम इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है। कांग्रेस की हरीश रावत सरकार का तख्ता पलटने को कांग्रेस के 9 विधायक भाजपा ज्वाइन कर चुके थे। वही हरक सिंह रावत हरीश रावत से 100 बार माफ मांगने को भी तैयार है वही संबंध में मीडिया में बयान जारी कर चुके हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार वह अपनी बहू और कुछ विधायकों समेत कांग्रेस में आज शाम तक शामिल हो सकते हैं। राजनीति नेताओं से कैसे-कैसे दिन दिखा दे कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड के एक कद्दावर नेता हरक सिंह रावत का आजकल देखने को मिल रहा है।
दूसरी और वायरल वीडियो की बात करें तो वाकया 2016 का है। उत्तराखंड विधानसभा में अभी भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत ऐडी-चोटी का जोर लगाकर चिल्ला-चिल्लाकर अपने भाजपा में शामिल विधायकों को उंगलियों पर गिनवा रहे थे। साथ में mla संख्याबल के आधार पर हरीश रावत सरकार को बर्खास्त करने की बात कर रहे थे। आज वही मंत्री भाजपा छोड़ कांग्रेस की शरण में वापस आ रहे हैं तो उस दौरान दर्द झेल चुके हरदा उन्हें डंडा दिखा रहे हैं कह रहे हैं पहले माफी मांगो फिर पार्टी में होगी एंट्री ऐसे में आरक्षण की हालत फिलहाल धोबी के….की तरह हो चुकी है। हालांकि वह मीडिया में कह रहे हैं कि वह बिना किसी शर्त के पार्टी जॉइन कर रहे हैं और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे। लेकिन उनके आने से कांग्रेस में खलबली खलबली मच गई है। वीडियो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। अब उसी को खाने लायक बना रहे हैं। देखिए विधानसभा का उनका पुराना वायरल वीडियो…