देहरादून, उत्तराखंड: नए साल पर कोरोनावायरस के मामले रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस 4400 पार हो गए हैं। वहीं कोरोना से 6 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है। उत्तराखंड में नए साल के पहले महीना आधे से ज्यादा बीत गया है। इस दौरान कोरोना की बात अगर की जाए तो रोज हजोरों में मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि दो दिन कम मामले दर्ज किए गए। राज्य में रोज तकरीबन तीन हजार नए पाॅजीटिव केस किए जा रहे हैं। विगत रविवार को कोरोना के नए मामले 2600 से अधिक थे। वहीं इससे एक-दो दिन पहले मामले 3500 से अधिक आए थे।
दूसरी ओर उत्तराखंड में ओमिक्राॅन के मामले भी बढ़ रहे हैं। दो दिन पहले जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 85 नए ओमिक्राॅन पाॅजीटिव केस उत्तराखंड में आए हैं। उत्तराखंड की राजधानी कोरोना मामलों की हाॅटस्पाॅट बन चुकी है। यह देश के विभिन्न बड़े राज्यों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी लोग यहां आते-जाते रहे हैं। पिछले साल भी एफआरआई में सबसे पहले कोरोना के मामले सामने आए थे। सिर पर चुनाव हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग इससे कैसे निपटेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।