खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, इतने मैडल जीते

देहरादून, ब्यूरो। बंगलुरु में आयोजित किए गए 2nd खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए हैं।
एथलेटिक्स में उत्तराखंड से विभिन्न यूनिवर्सिटियों से 6 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने दो गोल्ड, 2 सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए। गोल्ड मेडल जीतने वालों में 10000 मीटर में लक्ष्मी,
पंद्रह सौ मीटर में राधा सिल्वर मेडल जीतने वालों में 20 किलो मीटर रेस walk पुरुष वर्ग में अंशुल और महिला वर्ग में पायल। जबकि ब्रोंज मेडल जीतने वालों में 20 km वाक, पुरुष वर्ग में परमजीत सिंह बिष्ट और महिला वर्ग में मानसी नेगी रही।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव व अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक केजेएस कलसी ने भी एथलेटिक्स इवेंट में रैफरी की भूमिका निभाई। सभी पदक विजेताओं एवं उनके प्रशिक्षकों को उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से उन्होंने बधाई भी दी है।