SDM प्रतापनगर शैलेन्द्र नेगी के नेतृत्व में इन गांवों में चार टीमों ने नष्ट की 70 नाली भांग की खेती
SDM प्रतापनगर शैलेन्द्र नेगी के नेतृत्व में इन गांवों में चार टीमों ने नष्ट की 70 नाली भांग की खेती; देहरादून/नई टिहरी, ब्यूरो। उत्तराखंड के नई टिहरी जनपद के तहसील प्रतापनगर के ग्राम सौंदी, दीनगांव, मुखमालगांव, सिलोडा, खुर्मोला आदि में अवैध भांग की खेती होने की सूचना प्राप्त हुई।
DM जनपद टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी (SDM) प्रताप नगर की ओर से राजस्व विभाग की चार टीमों का गठन किया गया।
टीम मे तहसीलदार प्रतापनगर श्री चंद्रमोहन पांडे, श्री महिपाल सिंह रावत थाना अध्यक्ष लंबगांव, श्री प्रशांत बहुगुणा उप निरीक्षक थाना लंबगाँव, श्री जी एल शाह कानूनगो , श्री रविंद्र चमोली फॉरेस्टर, अंजलि रावत फॉरेस्ट गार्ड, सरोजिनी रावत कांस्टेबल, पाराशर प्रसाद, रविंद्र पांडे, सुनील नेगी, राजस्व उप निरीक्षक सहित 20 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी इस अभियान में सम्मिलित हुए।
इस अभियान के अंतर्गत ग्राम सौंदी, दीनगांव, मुखमालगांव, सिलोडा, खुर्मोला मे 70 नाली से अधिक भूमि पर अवैध भांग की खेती को विनष्ट किया गया। मौके पर ही अवैध खेती को काटकर उसको जलाया गया ताकि कोई भी उपयोग में न लाया जा सके।
इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रताप नगर तथा थाना अध्यक्ष लंबगांव द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य विधिक जानकारी जानकारी दी गई।