_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल में CRPF लगाए ये जानकारीपरक स्टॉल, ये सूचनाएं भी यहां मिलेगी

देहरादून, ब्यूरो। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जो देश के विभिन्न राज्यों जैसे जम्मू व कश्मीर में आतंकवाद एवं उत्तरपूर्व राज्यों में अलगाववाद, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखण्ड इत्यादि राज्यों में नक्सलवाद से निपटने की संपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा है।

मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल में CRPF लगाए ये जानकारीपरक स्टॉल, ये सूचनाएं भी यहां मिलेगी

सी०आर०पी०एफ देहरादून सेक्टर उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह की पहल पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा, उद्धेश्यों, देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था में बल की भूमिका और बल को प्राप्त हुए सम्मानों से आम जन मानस को अवगत कराने के उद्देश्य से दिनांक 27/12/2023 से 29/12/2023 तक मसूरी देहरादून में होने वाले विंटर कार्निवाल में सी.आर.पी.एफ. देहरादून सेक्टर, उत्तराखण्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये जा रहे हैं जो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से जुड़े उत्पादों, उपकरणों और अन्य आवश्यक सूचनाओं का प्रदर्शन करेंगे।

मसूरी विंटर लाइन कॉर्निवाल में CRPF लगाएगा ये जानकारीपरक स्टॉल, ये सूचनाएं भी यहां मिलेगी

इन स्टॉलो में आर०ए०एफ बल के उपकरण, आर्मस / एम्यूनेशन का प्रदर्शन, कावा के समान का प्रदर्शन एवं केरिपुबल में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां, भर्तियों से संबंधित सूचनाओं एवं अन्य केरिपुबल संबंधी सूचनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा।

इसके साथ-साथ सी०आर०पी०एफ वैण्ड द्वारा अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति शुभारंभ एवं समापन समारोह में प्रदर्शित की जायेगी। उत्तराखण्ड की जनता के लिए सी०आर०पी०एफ को जानने एवं समझने के लिए यह एक बहुत सुनहरा अवसर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button