CRPF सेक्टर मुख्यालय देहरादून ने परेड ग्राउण्ड में ऐसे मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
देहरादून, ब्यूरो। विगत 26/01/2024 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेक्टर मुख्यालय देहरादून ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले० जनरल (से०नि०) गुरमीत सिह एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी की उपस्थिति में श्री भानु प्रताप सिह, महानिरीक्षक, देहरादून सेक्टर के०रि०पु०बल के कुशल मार्गदर्शन में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्चिग दस्ते ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर बैड एवं भांगडा टीम ने मनमोहक प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यकम मे भाग लेकर अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर श्री भानु प्रताप सिंह, महानिरीक्षक देहरादून सेक्टर, श्री प्रदीप चन्द्र उपमहानिरीक्षक, श्री संजीव कुमार उपमहानिरीक्षक, श्री शैलेन्द्र कुमार कमाण्डेन्ट, श्री देव राज कमाण्डेन्ट, श्री राजेन्द्र सिह सहा०कमा० इत्यादि मौजूद रहे।