Black Day: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की पांचवीं पुण्यतिथि पर दी भवभीनी श्रद्धाजंलि
सिर झुक जाएगा उनके त्याग, संघर्ष, बलिदान और शहादत में हँसते-हँसते जो हो गए शहीद हमारी रक्षा और हिफाजत में
Black Day: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की पांचवीं पुण्यतिथि पर दी भवभीनी श्रद्धाजंलि; विगत 14/02/2024 को श्री भानु प्रताप सिह, महानिरीक्षक उत्तराखण्ड सेक्टर, देहरादून के मार्गदशन एवं पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की ओर से देहरादून स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेक्टर मुख्यालय, यू.सी.एफ सदन में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 फरवरी 2019 को आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला किया था इस भीषण आतंकी हमले में हमारे 40 बहादुर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस हमले में उत्तराखण्ड राज्य के दो कार्मिक शहीद हुए थे। शहीद स०उ०नि०/जीडी स्व० श्री मोहन सिह का श्रद्धाजंलि कार्यकम उत्तराखण्ड सेक्टर मुख्यालय देहरादून एंव शहीद स०उ०नि०/जीडी स्व० श्री विरेन्द्र सिह का समूह केन्द्र केरिपुबल काठगोदाम में आयोजन किया गया। पुलवामा हमले में उत्तराखण्ड राज्य के शहीद स०उ0निरी / जीडी स्व० श्री मोहन लाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए वीर नारी श्रीमती सरिता देवी शहीद स०उप०निरी० मोहन लाल की धर्मपत्नी, उनके सुपुत्र श्रीराम एवं सुपुत्री, महानिरीक्षक उत्तराखण्ड सेक्टर देहरादून में पदस्त अधिकारी, वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारांगण, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल एवं आ०ए०एफ० के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान एकत्रित हुए और देश के लिए अपनी जान गवाने बाले रणबाकुरों को माल्यार्पण / पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुये शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। शहीद स्व० मोहन लाल को उत्कृष्ट शौर्य, अदम्य साहस एवं उच्च कोटि की कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने हेतु उन्हें मरणोपरांत 26 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर प्रस्तावित महानिरीक्षक कार्यालय भवन निर्माण कैम्प शीशमवाडा में शहीद जवानों की स्मृति में 150 भिन्न प्रजाति के वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।
तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था, कि हम देर तक रोये नहीं।
इस अवसर पर महानिरीक्षक उत्तराखण्ड सेक्टर, देहरादून ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन शहीदों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उनकी बहादुरी, समर्पण और बलिदान हमारे दिलों में हमेशा अंकित रहेगा। इस अवसर पर श्रद्धाजंलि सभा में उपस्थिति मुख्य अतिथि वीर नारी श्रीमती सरिता देवी पत्नी शहीद स०उ०नि० /जीडी स्व० श्री मोहन सिह, को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून के अध्यक्ष श्री एस.एस. कोठियाल, आई.जी (से.नि.) श्री भानु प्रताप सिह, महानिरीक्षक उत्तराखण्ड सेक्टर देहरादून, श्री प्रदीप चन्द्र, उप महानिरीक्षक, श्री संजीव कुमार, उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों, श्री देव राज, कमाण्डेन्ट, श्री राजेन्द्र सिंह सहा०कमा०, सीमा सुरक्षा बल एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, आ०ए०एफ० के अधिकारों, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य जवान मौजूद रहे। जय हिंद।