कटापत्थर के पास यमुना नदी में नहा रहा 19 साल का युवक डूबा, ऐसे गहरे पानी से निकाला शव
जनपद देहरादून- कटापत्थर में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद
आज 6 अप्रैल 2024 को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कटापत्थर के पास नदी में नहाते समय एक युवक उसमें डूब गया है जिसकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF डीप डाइविंग टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
कटापत्थर के पास यमुना नदी में नहा रहा 19 साल का युवक डूबा, ऐसे गहरे पानी से निकाला शव
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 20 फ़ीट गहराई में डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया व नदी में डूबे युवक के शव को बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक का विवरण
शिवम भटनागर पुत्र श्री महावीर प्रसाद, उम्र- 19 वर्ष, निवासी- बाबूगढ़ विकासनगर, देहरादून।