Breaking News.. युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना की चपेट में, लगातार बढ़ रहे केस

देहरादून, ब्यूरो। देश के साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है। राजधानी देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है इसके मुताबिक प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के साथ पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गले खरास होने और तबियत नासाज होने के बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और वह पाॅजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उनके स्टाफ और परिजनों में किसी और के पाॅजीटिव होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल सौरभ बहुगुणा को क्वारंटाइन हैं। उनके स्टाफ और परिजनों का भी टेस्ट करवाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा पाॅजीटिव केस देहरादून में ही रोज दर्ज किए जा रहे हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा – 92328
उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज – 88748। उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस – 87। उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले -16। उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 00। आप भी डालिए एक नजर उत्तराखंड में जनपदवार कोरोना के नए मरीजों के आंकडों पर….
देहरादून-13
हरिद्वार-01
पिथौरागढ़-01
नैनीताल-01
पौड़ी-00
उतरकाशी-00
टिहरी-00
रुद्रप्रयाग-00
चमोली-00
उधमसिंहनगर-00
बागेश्वर-00
चंपावत-00
अल्मोड़ा-00