Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला, छात्रों को दी ये जानकारी

Doon Police conducts school to create awareness about cybercrimes, provides this information to students

साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम और नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

  • साइबर सेल की टीम द्वारा युवाओं को साइबर क्राइम तथा नशे के दुष्प्रभावों की दी विस्तृत जानकारी
  • अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड आदि साझा न करने की दी सलाह
  •  साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल उसकी सूचना 1930 पर देने के लिए किया जागरूक

एसएसपी दून के निर्देशों पर आमजन को साइबर फ्राड तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए लगातार चल रहा दून पुलिस का अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों तथा यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु युवा वर्ग/आम जन को जागरूक के जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 08-12-25 को साइबर सेल टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल टीम के नेतृत्व में सेलाकुंई क्षेत्र अंतर्गत स्थित पीएम श्री इन्टर कॉलेज होरावाला विकासनगर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों तथा नशे के दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव के उपाय के संबंध में जानकारियां देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव ऑन तथा उससे होने वाले नुकसानों की विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान साइबर अपराधों के रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न उपाय बताये गये।

*ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें*

 

*सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें*

 

*अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें*

 

*अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें*

 

*ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें*

 

पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें

साईबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें

किसी भी प्रकार का साईबर क्राईम होने पर तत्काल उसकी रिपोर्ट हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर करे।

इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को cybercrime.gov.in एवं NCRP पोर्टल से सम्बन्धित सुरक्षा टिप्स की जानकारी दी गयी तथा उक्त जानकारी को अपने घर पर परिवारजनो को भी साझा करने हेतु अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button