मां की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी, मौके पर ही दर्दनाक मौत

युवक ने अपनी मां की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां की दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार दी उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार देहरादून के राजपुर थाना इलाके में शनिवार देर रात नितिन सिंह पुत्र मनोहर निवासी काठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी जाखन थाना राजपुर देहरादून ने अपने मकान में अपनी ही माता तारा देवी की दोनाली लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस पर थानाध्यक्ष थाना राजपुर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया गांव में जमीन को लेकर विवाद सामने आ रहा है हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है।
शव को कब्जे पुलिस लेकर मृतक का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया गाँव में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद के चलते मृतक द्वारा आत्महत्या करना प्रकाश में आया है। मामले की जांच जारी है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं 1 दिन पहले ही बेखौफ बदमाशों ने एक सरकारी कर्मचारी के घर में सभी को बंधक बनाया और लूट पाट कर भाग गए। इसके अलावा दो और घरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया।पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है और अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है



