PWD को मिला नया HOD, मुख्य अभियंता अयाज बने प्रमुख अभियंता, आदेश जारी

PWD को मिला नया HOD, मुख्य अभियंता अयाज बने प्रमुख अभियंता, आदेश जारी
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड शासन ने आज सोमवार को लोक निर्माण विभाग में तैनात मुख्य अभियंता अयाज अहमद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को उत्तराखंड के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अगले छह माह तक लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (एचओडी) अयाज अहमद रहेंगे।
उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु (RK Sudhanshu) की ओर से आज सोमवार को जारी किए गए कार्यालय ज्ञाप के अनुसार लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड में मौलिक रूप से मुख्य अभियंता स्तर-01 पर कार्यरत अयाज अहमद को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख अभियन्ता, वेतनमान ₹1,82,200.00 ₹2,24,100.00 (वेतन मैट्रिक्स लेवल-16) के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से नियमित रूप से पदोन्नत करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। अयाज अहमद को प्रमुख अभियन्ता के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 06 माह की परिवीक्षा पर रखा जाता है।
अब देखना होगा कि नए विभागाध्यक्ष के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों और कर्मियों की कार्यशैली के साथ तमाम कामों को क्या गति मिलती है।