अपराधउत्तराखंडसमाजहिमाचल
Trending

Sanjana Raj की मौत का खुलेगा ‘राज’ लोकगायिक ने 22 साल में की खुदखुशी या मर्डर, सगाई की भी चर्चा

2 माह से युवक रहता था साथ, दोस्त था या लीव इन, अभी पुष्टि नहीं, तफ्तीश जारी

देहरादून, ब्यूरो। Sanjana Raj देहरादून जनपद के जौनसार बाबर की उभरती प्रसिद्ध लोकगायिका थीं। संजना राज (Sanjana Raj) की लाश नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देहरादून एक घर के कमरे में खिड़की की ग्रिल से लटकी मिली। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। युवती (Sanjana Raj) का Murder हुआ या यह Sucide था, Dehradun पुलिस जांच कर रही है। संजना राज (Sanjana Raj) के साथ 2 माह से रह रहे युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

फिलहाल पुलिस Sanjana Raj की इस मौत को प्रथम दृष्ट्या Sucide मान रही है। नेहरू कॉलोनी के H-Block स्थित एक घर में परिजनों की मौजूदगी में संजना के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। प्रसिद्ध लोकगायिका संजना राज Sanjana Raj का Murder हुआ या यह Sucide, इसकी जांच की जा रही है।

Sanjana Raj
Sanjana Raj की मौत का खुलेगा ‘राज’ लोकगायिक ने 22 साल में की खुदखुशी या मर्डर, सगाई की भी चर्चा
Sanjana Raj की मौत का खुलेगा 'राज'
Sanjana Raj की मौत का खुलेगा ‘राज’?

 

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि कल शाम उन्हें इस संबंध में सूचना मिली थी। पुलिस घर पहुंची तो एक युवती कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटकी मिली थी। इसके बाद पुलिस 108 सेवा से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की शिनाख्त संजना राज (उम्र 22) पुत्री भीम दास निवासी मलेथा सहिया जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

Sanjana Raj के साथ दो माह से साथ रह रहा था 1 युवक

संजना राज (Sanjana Raj) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की पुलिस जांच कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उसके साथ 2माह से एक युवक रहता था और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। युवक उसका दोस्त था या लिव इन रिलेशनशिप में रहता था, पुलिस इसे इनपुट के तौर पर ले रही है। पुलिस इसकी भी पुष्टि नहीं कर पाई है कि उसकी युवक से सगाई हो चुकी थी। पुलिस साथ में रहने वाले युवक से पूछताछ कर रही है।

संजना राज ने 2009 में गायकी में रखा था कदम, जौनसार में शोक की लहर

लोकगायिका संजना राज 2009 में गायकी में कदम रखा था। धुमसू मंच की की संस्थापक और संगीत विद्यालय की संचालक शांति वर्मा ने बताया कि संजना राज ने उन्हीं से लोकगीत सीखे थे। कई गाने भी उन्होंने साथ रिकाॅर्ड किए लेकिन, डेढ़ साल से संजना राज शांति वर्मा के संपर्क नहीं थी। शांति वर्मा ने बताया कि संजना राज का इस तरह इतनी छोटी उम्र में दुनिया से अलविदा होना काफी दर्दनाक है। पुलिस इस संवेदनशील और संदिग्ध मामले की जांच कर रही है। साहिया के साथ ही जौनसार बावर इलाके की संजना राज मात्र 22 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कर गई। उसकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। उनके परिजनों के साथ ही पूरे गाँव और इलाके में शोक की लहर है।

Sanjana Raj

एक कंपनी में काम भी करती थी संजना राज

पुलिस के अनुसार जौनसार बावर क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका संजना राज एक कंपनी में काम भी करती थी। उसकी लाश के आसपास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक पड़ताल में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि 2 माह से एक युवक भी संजना के साथ रहता था। दोनों लिव-इन में रहते थे या सिर्फ दोस्त थे, इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है।

सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि संजना के साथ रहने वाले युवक का नाम अंकित है। वह एक ऑफिस में काम करता है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों सगाई भी कर चुके थे, लेकिन अब इस बात की कोई पुष्टि पुलिस नहीं कर पाई है। इसी तरह के झगड़े की भी पुष्टि नहीं हुई है।

स्पा सेंटरों में चल रहा था कुछ और ही काम! खुद पहुंची महिला आयोग 

डोईवाला में अपहरण के बाद हुई बुजुर्ग की हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button