दोगांव के पास हल्द्वानी-भवाली हाईवे का 20 मीटर हिस्सा दरका, यातायात बंद
लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए करना पड़ रहा लंबा सफर
नैनीताल: Nainital, Uttarakhand….haldwani-bhawali highway close….उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह सड़कें और पहाड़ दरक रहे हैं। अब नैनीताल जिले के दोगांव के पास हल्द्वानी-भवाली हाइवे का करीब 20 मीटर हिस्सा दरक कर खाई में समा चुका है। इससे इस हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सिर्फ दुपहिया वाहन से आने-जाने वालों को सर्तक होकर सफर करने की अपील पुलिस-प्रशासन की ओर से की जा रही है। छोटे वाहनों को भी वाया नैनीताल होते हुए भवाली के लिए भेजा जा रहा है। इससे लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा सफर करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। करीब सात दिन पहले हल्द्वानी-भवाली हाईवे वीरभट्टी पुल के समीप भारी मलबा सड़क और पुल पर आ गया था। छह दिन से एनएच कर्मियों द्वारा मलबा हटाने के बाद कुछ ही घंटों के लिए यातायात सुचारू कराया गया। अब फिर पुल के समीप मलबा आने से सड़क बाधित हो रही है। हाइवे पर खतरे को देखते हुए यातायात रोक दिया गया था। छोटे व बड़े वाहन ज्योलीकोट से नैनीताल होते हुए भवाली की ओर जा रहे थे। लेकिन, आज शनिवार सुबह दोगांव इलाके के डॉन बॉस्को स्कूल के पास 20 मीटर सड़क दरक कर खाई में समा गई है। सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है। चैकी इंचार्ज जोगा सिंह ने बताया कि फिलहाल छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के कई संपर्क मार्ग बारिश के कारण आए मलबे से बाधित हैं। मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।