कुल्हाड़ी से फोड़ा सिर इसके बाद फायरिंग और पथराव
दो पक्षों में हुए आपसी संघर्ष में चार घायल, आठ गिरफ्तार
फतेहपुर: इलाके के थाना तहबलपुर के गांव में तालाब किनारे कूड़ा फेंकने के विवाद में फायरिंग और मारपीट से एक महिला जख्मी हो गई। महिला के घायल होने की सूचना उसके मायके बांदा में लगी तो भाई और चाचा अपने छह साथियों के साथ असलहों से लैस होकर आए और फायरिंग करते हुए मारपीट कर दी। इससे दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। दहशत से लोग घरों में दुबक गए। पुलिस ने दोनों पक्ष से आठ लोगों को हिरासत में लेकर चार बाइकें भी आरोपियों की कब्जे में ले ली हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार को तहबलपुर निवासी सुरेंद्र यादव ने घर में सफाई कर कूड़ा रामबरन के दरवाजे स्थित तालाब में फेंकने पहुंचे। तालाब में कूड़ा डालने को लेकर रामबरन आदि ने सुरेंद्र और चाची कुसुम देवी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। महिला कुसुम के घायल होने की खबर पर उसके मायके बांदा जिले के थाना चिल्ला के लोकतरा गांव से उसके भाई राजेश व चाचा उदयवीर को लगी तो वह चार बाइकों से आठ लोगों के साथ गांव आए। इसके बाद हमलारोपियों को अपशब्द कहते हुए खोजने लगे। राजेश आदि ने मारपीट कर हवाई फायरिंग शुरू कर दी तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव से सिर मे पत्थर लगने से रामआसरे घायल हो गए। घायल रामआसरे के पुत्र का आरोप है कि सिर में गोली लगी है। सीओ दिनेश मिश्रा ने बताया कि गांव में पुलिस फोर्स मुस्तैद करा दिया गया है।