2 लाख से अधिक की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर तस्कर यहां से किया गया गिरफ्तार, पहले कई बार जा चुका जेल

अवैध मादक पदार्थ के साथ नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्कर के कब्जे से 06.30 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद
- गिरफ्तार तस्कर पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी और अन्य अपराधों में जा चुका है जेल
- अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों के लगभग 1 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद की सहसपुर थाना पुलिस ने इसमें के साथ करीब ₹200000 की इसमें के साथ एक हिस्ट्री सीटर तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ सैदपुर थाने में ही पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के दिये गए निर्देशों पर दून पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में सहसपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 21/10/2025 को चैकिंग के दौरान धर्मावाला क्षेत्र से एक हिस्ट्रीशीटर तस्कर को 6.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
A history-sheeter smuggler was arrested here with smack worth over Rs 2 lakh. He had been to jail several times before.
गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी, गौ- तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
- नाम पता अभियुक्त
1- सादिक पुत्र जब्बार निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 22 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0स0- 168/2024, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
2- मुं0अ0स0- 141/2021 धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
3- मु0अ0स0 353/2022 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
4- मु0अ0स0- 140/2021 धारा 379/411/34 भादवि, थाना सहसपुर, देहरादून
5- मु0अ0स0- 142/2021 धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
6- मु0अ0स0 – 166/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना सहसपुर, देहरादून
7- मु0अ0स0- 227/2020 धारा 3/11 उ0गौ0स0 अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
8- मु0अ0स0- 139/2021 धारा 379/411/34 भादवि, थाना सहसपुर, देहरादून
9- मु0अ0स0- 117/2020 धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधि0, थाना सहसपुर, देहरादून
10- मु0अ0स0- 117/2024 धारा 429/506 भादवि, थाना सहसपुर, देहरादून
11 – मु0अ0स0- 240/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर, देहरादून
बरामदगी विवरण
1- 6.30 ग्राम अवैध स्मैक ( अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये)





