Breaking Newsउत्तराखंडराज-काजसमाज

UKSSSC ने कई पदों पर फिर निकाली सीधी भर्ती, 12 अक्टूबर से करें आनलाइन आदेवन

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर विभिन्न पदों पर सीधी भर्तियां निकाली हैं। सीधी भर्ती के लिए आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर से आनलाइन आदेवन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। वहीं, लिखित परीक्षा का अनुमानित समय मार्च 2022 तक बताया जा रहा है। (UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION new vacancy)

आपको बता दें कि चुनाव आने के बाद राज्य के कई विभागों में रिक्त पदों पर भर्तियां निकल रही हैं। सरकार की ओर से अधिक से अधिक युवाओं को इस चुनावी मौके पर लुभाने का काम किया जा रहा है। देखें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी सीधी भर्ती के के कुछ अंश….

जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक विद्युत के रिक्त 04 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा | विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स के 08 रिक्त पदों एवं कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के | 08 रिक्त पदों, जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक डीजल मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक मोटर मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक वैल्डर के रिक्त 02 पदों एवं अनुदेशक फिटर के | रिक्त 05 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग / प्लम्बिंग / कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग मशीन शॉप / वेल्डिंग / शीट मैटल / पेंटिंग / लोहकला/फाउण्ड्री मोल्डिंग / फिटिंग / शीट मैटल / मैकेनिकल ऑटो) के रिक्त 109 पदों, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अन्तर्गत लाइनमैन के | रिक्त 01 पद, लघु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत सहायक बोरिंग टैक्नीशियन के रिक्त 13 पदों तथा उरेडा | के अन्तर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त 03 पदों अर्थात कुल 157 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक विद्युत के रिक्त 04 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स के 08 रिक्त पदों एवं कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 08 रिक्त पदों, जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक डीजल मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक मोटर मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक वैल्डर के रिक्त 02 पदों एवं अनुदेशक फिटर के रिक्त 05 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग / प्लम्बिंग- 13 / कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग-14, मशीन शॉप-20 / वेल्डिंग- 10 / शीट मैटल / पेंटिंग-14 / लोहकला-12 / फाउण्ड्री मोल्डिंग-12 / फिटिंग / शीट मैटल-10 / मैकेनिकल ऑटो-04) के रिक्त 109 पदों, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अन्तर्गत लाइनमैन के रिक्त 01 पद, लघु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत सहायक बोरिंग टैक्नीशियन के रिक्त 13 पदों तथा उरेडा के अन्तर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त 03 पदों अर्थात कुल 157 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 25.11.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button