Breaking Newsउत्तराखंडशिक्षा
Trending

Job alert…उत्तराखंड में 1000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तैयारी, 28 को हो रही कैबिनेट में होगा फैसला…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के पदों का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। उत्तराखंड सरकार गेस्ट टीचर्स के लिए नौकरी के 1000 पदों पर भर्ती कराने को लेकर विचार विमर्श कर रही है। सरकार ने ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी-सीआरपी) के रिक्त पदों को जल्द से जल्द विभागीय शिक्षकों के जरिए भरने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को नोट बनाकर कैबिनेट में रखने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीआरपी-सीआरपी के रूप में रिक्त होने वाले 955 पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों को लिया जा सकता है। ठीक इसी प्रकार अटल उत्कृष्ट स्कूलों में विभाग के स्थायी शिक्षकों के ज्वाइन न करने के कारण करीब 200 पद रिक्त रह गए हैं। इन 200 पदों को भी अतिथि शिक्षकों के जरिए भरने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय सरकार को भेजा चुका है। बता दें कि वर्तमान में बीआरपी 285 और सीआरपी के 670 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। कुल 955 शिक्षकों के स्कूलों से हटने पर उनकी जगह अतिथि शिक्षकों से भरने पर विचार किया जा रहा है।

वर्तमान में राज्य में प्रवक्ता के 2993 और एलटी के 1425 पदों पर अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि 28 अक्टूबर को हो रही कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर मोहर लगती है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button