5 दिसंबर को मुख्यमंत्री धामी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तराखंड की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहा कार्यक्रम
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गढ़वाल सभा सेंट्रल हॉप टाउन सेलाकुई की ओर से पांच दिसंबर को सांस्कृतिक रमझोल का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रमझोल में गढ़वाली, कुमाऊंनी लोक गायक और कलाकार धूम मचाएंगे। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली, जौनसारी, कुमाऊंनी और दूसरे लोक गीत और नृत्य पेश किए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस रंगारंग रमझोल का शुभारंभ करेंगे। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश बेंजवाल करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि 5 दिसंबर को शहीद सतेंद्र चौहान राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोक गायक गजेंद्र राणा, रेखा धस्माना, पूनम सती, मनोज सावंत, अनिल धस्माना, नीलम धस्माना, अमरदीप नेगी, मधु बेंजवाल, विनोद चौहान, राजेश जोशी, सतीश नेगी राही आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गढ़वाल सभा सेंट्रल हॉप टाउन सेलाकुई के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बलूनी, कोषाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, सचिव रविंद्र मोहन पांडे, संगठन मंत्री गणेश सकलानी, उपाध्यक्ष चरण सिंह कोठियाल, उप सचिव पूरण सिंह रावत, मीडिया प्रभारी हरीश बेंजवाल, प्रचार मंत्री संजय गुसाईं ने बैठक कर सदस्यों को जिम्मेदारी बांटी। बैठक में कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। इस मौके पर वीर सिंह रावत, बलवीर सिंह गुसाईं, राजेंद्र सिंह, आशुतोष चौहान, वीरेंद्र प्रसाद, दिनेश कुडि़याल, जयदीप बिजल्वाण, अशोक जोशी, वीरेंद्र बलूनी, जसवीर राणा, पान सिंह रावत, जितेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। संयोजक शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि रंगारंग सांस्कृतिक रमझोल में एक किरन सामाजिक संस्था सेलाकुई द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।