Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

सहकर्मी महिला जवान का रेप करने वाला आरोपी ITBP कांस्टेबल अरेस्ट

देहरादून/मसूरी,उत्तराखंड: मसूरी में एक दिन पहले आइटीबीपी अकादमी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल से गैंगरेप का मामला सामने आया था। आज शनिवार को मसूरी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आइटीबीपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मसूरी में पीड़िता ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। पीडिता द्वारा यह आरोप लगाये गये थे कि 5 दिसम्बर 2021 को आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता / पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया। बलात्कार की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने को आदेशित किया गया । जिस पर थाना में मुकदमा सँख्या 52/2021 धारा 376 आईपीसी बनाम मोहन सिंह दानू पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक पिंकी पंवार थाना कैन्ट द्वारा प्रारम्भ की गयी। तमाम विवेचना के उपरान्त अभियुक्त मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह निवासी ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ को आज शनिवार 11 दिसम्बर को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त को जल्द न्यायालय पेश किया जाएगा। 

गिरफ्तार आरोपी…

मोहन सिंह दानू पुत्र स्व. हिम्मत सिंह निवासी ग्राम खुन्ती पोस्ट खुन्ती थाना बलवाकोट तहसील धारचूला जिला पिथौरागढ हाल निवासी ITBP अकादमी काम्बेट विंग मसूरी। उम्र 29 साल ।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, महिला एसआई पिंकी पंवार, कॉन्स्टेबल शेखर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button