कार्मिकों की लंबित मांगों को लेकर सरकार को गुमराह कर रहे नौकरशाह, जताया आक्रोश…
देहरादून, उत्तराखंड: कार्मिक महासंघ ने आज हुई बैठक में नौकरशाही के द्वारा कार्मिक हितों पर किए जा रहे वादाखिलाफी तथा सरकार को गुमराह करने पर बहुत रोष व्यक्त किया । बेलगाम नौकरशाही को इस कृत्य के खिलाफ हुंकार भरने और विरोध करने के लिए एकजुट होकर व्यापक आक्रोश व्यक्त किया।
उत्तराखंड कार्मिक शिक्षक अधिकारी महासंघ की बैठक आहूत की गई जिसमें कार्मिकों की लंबित मांगों को शासन के नौकरशाहों द्वारा सरकार को गुमराह कर जानबूझकर लंबित किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जहां एक और सरकार को गुमराह कर किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कार्मिकों की जायज मांगों को लंबित किया जा रहा है। महासंघ द्वारा इसका घोर विरोध करने का निर्णय लिया है और ऐसे विकृत मानसिकता के नौकरशाहों को सबक सिखाने के लिए 24 दिसंबर को हुंकार रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस बैठक में अध्यक्ष दीपक जोशी, महामंत्री जगमोहन सिंह नेगी, अशोक चौधरी, राकेश शर्मा, अमित रंजन, डीपी चमोली, राकेश भट्ट, केदार फर्शावान,राजेंद्र राणा , विक्रम रावत,मुकेश बहुगुणा, संदीप राणा, डीएस सरियाल, राजेंद्र चौहान , बी एस पंवार, वीरेंद्र सिंह गुसाईं आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।