देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र 2021-22 से फीस 4 लाख रुपये से घटाकर 1 लाख 45 हजार करने का शासनादेश जारी हो गया है। आखिर राजकीय मेडिकल कॉलेज के 2019 एवं 2020 बैच के छात्रों द्वारा फीस को कम करने के लिए शान्ति पूर्ण आन्दोलन परवान चढ़ ही गया। मेडिकल कॉलेज के छात्रों एवं अभिभावकों ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री धन सिंह रावत जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है। अभिभावक मनीष कुमार, यतेन्द्र पांथरी, कीर्ति मदान, एस पी चौहान, धर्मेन्द्र पुजारी के अलावा मेडिकल छात्रों में भवनीत, दिनेश, नीतीश, सुशांत, रवि तरुण, अदिति, आंचल आदि ने सरकार के फीस को कम करने पर खुशी व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय मंत्री श्री धन सिंह रावत जी का आभार प्रकट किया है ।
अभिभावक मनीष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पूरे देश में सबसे अधिक फीस 426500/- प्रतिवर्ष को कम करने के लिए 2019 से ही छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा इसे कम करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे थे । देखें आज स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे की ओर से जारी आदेश…