सीडीएस बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां वीआईपी घाट हरिद्वार में विसर्जित…
दिल्ली से पहुंची दोनों बेटियों ने माता पिता की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित
हरिद्वार,उत्तराखंड: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की हस्तियां आज वीआईपी घाट पर उनकी दोनों पुत्रियों ने गंगा में विसर्जित की। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए थे लेकिन कुछ दूरी पर सभी को रोक दिया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से लेकर तमाम कई नेता और समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आज नई दिल्ली से विमान द्वारा जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हवाई मार्ग से जनरल बिपिन रावत की दोनों पुत्रियां व अन्य लोग हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंचे। इसके बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत अस्थियां गंगा में विसर्जित की। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गई। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अस्थियों पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका एवं तारिणी ने अपने पिता एवं मा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। रावत परिवार के हरिद्वार पहुंचने पर पंडितों ने गंगा घाट पर पारंपरिक पूजन किया। इसके बाद अस्थियां गंगा में प्रवाहित हुईं। सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनरल बिपिन रावत की दोनों पुत्रियों एवं परिजनों से मिलकर अपनी सांत्वना व्यक्त की। सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश ने एक रक्षा रणनीतिकार और सच्चे देशभक्त को खो दिया है। सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां विसर्जित करते समय कई लोग मौजूद रहे।