मेरे खेत में अवैध रूप से खड़िया खोद रहा पट्टाधारक, न्याय दिलाओ साहब!
बागेश्वर जिले की एक बुजुर्ग महिला ने डीएम से लगाई गुहार
बागेश्वर, उत्तराखंड: बागेश्वर जिले के बखेत गांव की एक बुजुर्ग महिला ने एक पट्टाधारक पर उसके खेतों से अवैध रूप से खड़िया खनन का आरोप लगाया है। जबकि पूर्व में खनन बंद था। बिना उसकी अनुमति के खनन किया जा रहा है। क्षेत्रीय पटवारी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
विगत शनिवार को बागेश्वर जनपद के कांडा ब्लॉक के बखेत गांव निवासी चंपा कांडपाल पत्नी स्व. देवकी नंदन कांडपाल ने डीएम बागेश्वर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि उनके खेतों में खड़िया खोदी जा रही है। जबकि पूर्व में खुदान का काम बंद था। बिना अनुमति के जबरन खुदान हो रहा है। जिसे रोकने के लिए वह पटवारी के पास भी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस भी उसे धमकाने घर आई। जिससे वह मानसिक तनाव में है। वह अकेली बुजुर्ग महिला है। उनके बच्चे नौकरी करने के लिए घर से बाहर है। उन्होंने पट्टाधारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।