बणगांव में धरना दे रहे ग्रामीणों से मिले नायब तहसीलदार, वार्ता के लिए चिन्यालीसौड़ बुलाया
चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी: आज रविवार को ग्राम उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के बणगांव में तीसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ भूलेख निरीक्षक बड़ेथी एवं क्षेत्रीय पटवारी बिनोद बनगांव धरना स्थल पर आए। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया नायब तहसीलदार ने चोपडा बनगांव मोटर मार्ग के संबंध में फॉरेस्ट के वनक्षेत्राधिकारी धरासू से वार्ता की तो पता चला कि पटवारी स्यालना और वन विभाग के कर्मचारी भूमि के सत्यापन के लिए आज बड़ेथी पहुंचे हैं और कल रिपोर्ट डीएफओ उत्तरकाशी को प्रेषित की जाएगी । उन्होंने लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ के अभियंताओं से भी बातचीत की। उन्होंने नायब तहसीलदार को अवगत कराया की कपराडा बनगांव मोटर मार्ग की डीपीआर तैयार है और वह कल सोमवार को अधीक्षण अभियंता उत्तरकाशी को प्रेषित की जाएगी। नायब तहसीलदार ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों और प्रशासन और कुछ आंदोलनकारियों को संयुक्त वार्ता के लिए कल चिन्यालीसौड़ बुलाया है। कल वार्ता के लिए गांव के चार पांच लोग चिन्यालीसौड़ जाएंगे और अपनी समस्त समस्याओं से अवगत कराएंगे। लोक निर्माण विभाग के प्रति लोगों में भारी रोष व्याप्त है तथा ग्रामीणो का आरोप है कि विभाग द्वारा इस क्षेत्र की लगातार अनदेखी की जा रही है। लम्बे समय से स्वीकृत मोटर मार्गों का सर्वे एवं अन्य औपचारिकताएं समय से पूर्ण नहीं की जा रही है। जिस कारण लोगों को कई बार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा हैं। देहरादून से बाया विकासनगर नैनबाग, बनचौरा बणगांव ब्रह्मखाल उत्तरकाशी और देहरादून से बाया मसूरी नैनबाग बनचौरा बनगांव ब्रह्मखाल बड़कोट के लिए 1-1 रोडवेज बस सेवा शुरू कराने के संबंध में नायब तहसीलदार ने अवगत कराया की इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से रोडवेज के निदेशक को पत्र प्रेषित करा दिया जाएगा ।
आज धरना स्थल पर ग्राम चोपड़ा की ग्राम प्रधान गीतमाला, पूर्व प्रधान बनगांव जगबीर सिहं रावत, और पूर्व प्रधान शैलेंद्र सिंह, सोबन सिंह, कुलबीर सिंह, सुनील सिंह ,मनबीर सिंह, धीरपाल सिंह, धनवीर सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट, चंखी देवी, हंसा देवी, चैन सिहं, मुकेश सिंह रावत, अरूण असवाल, विपिन रावत, रविंद्र नाथ, अतोल सिंह असवाल, रुकम सिहं, अबला देवी, भाना देवी सहित आदि ग्रामीण मौजूदथे।