मम्मी मेरे पापा कौन? पोस्टर ने यहां उठाए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सवाल…
मम्मी मेरे पापा कौन? पोस्टर ने यहां उठाए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सवाल…
द्वाराहाट, (अल्मोड़) उत्तराखंड: उत्तराखंड की द्वाराहाट विधानसभा में आज एक पोस्टर ने हलचल मचा दी है। जब विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कफड़ा जालली और द्वाराहाट के साथ-साथ कई स्थानों पर इस प्रकार का पोस्टर देखा गया। पोस्टर में एक मां और मां की गोद में बच्चा दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है कि मम्मी मेरा पापा कौन? साथ ही लिखा है कि ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
आखिर रात ही रात में किसने ये पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही प्रकाशक, मुद्रक का नाम ।और पोस्टर उस समय लगाया जब पूरे विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को मिली क्लीन चिट की खबर से उत्साहित होकर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं, रात ही रात में पोस्टर आखिर कैसे लगे इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को लेकर इस पोस्टर के माध्यम से सवाल खड़े किए गए हैं एक साल पहले ही इस इलाके की एक युवती ने क्षेत्र के विधायक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसके बाद अब हाईकोर्ट से विधायक को राहत मिली है।