योग सीखने ऋषिकेश आई मुंबई की युवती से मारपीट और जबर्दस्ती संभोग, आरोपी युवक अरेस्ट

योग सीखने आई मुंबई की युवती से मारपीट और जबर्दस्ती संभोग, आरोपी अरेस्ट; अप्रैल 2022 से ऋषिकेश के एक होम स्टे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों
ऋषिकेश, ब्यूरो। ऋषिकेश की मुनिकीरेती थाना पुलिस ने युवती से दुषकर्म और मारपीट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह यौन उत्पीड़न और मारपीट का केस ऋषिकेश के तपोवन इलाके का है। अप्रैल 2022 से ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही मुंबई की युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म और मारपीट के आरोप लगाए हैं। आरोपी युवक केरल का रहने वाला है। युवक और युवती अप्रैल महीने से एक होम स्टे में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
बता दें कि मामले की जांच उप-निरीक्षक रीना नेगी को सौंपी गई थी। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, मारपीट और धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। केस दर्ज होने के केवल 24 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी अतुल फ्रांसिस जकारिया को तपोवन थाना मुनिकीरेती से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो फरवरी महीने में योग सीखने के लिए ऋषिकेश के तपोवन आई थी। और यहां उसकी मुलाकात अतुल नाम के एक लड़के से हुई। देखते ही देखती दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। जिसके बाद अप्रैल महीने से दोनों तपोवन के एक होम स्टे में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लेकिन लिव इन में आने कुछ दिन बाद ही अतुल का व्यवहार अचानक बदल गया। और वो बात-बात पर पीड़िता से लड़ने लगा।
विगत शनिवार को उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने वापस अपने घर लौटने की सोची, लेकिन जैसे ही उसने अतुल को वासप अपने घर जाने का फैसला बताया तो युवक भड़क गया और पीड़िता को कमरे में बंद कर जमकर मारपीट की। उसके बाद पीड़िता के मना करने के बाद भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। किसी से भी कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे डाल रही है।