आफत की बारिश…सड़क टूटी, नदी में गिरी टीयूवी 300; दो लोग पुलिस ने बचाए…
सड़क टूटी, नदी में गिरी टीयूवी 300; दो लोग पुलिस ने बचाए…
Dehradun, Uttarakhand: देर रात भारी बारिश के चलते खैरी मानसिंह गांव में सड़क का बड़ा हिस्सा टूट कर नदी में समा गया। देर रात रायपुर थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि खैरी मानसिंह सहस्त्रधारा रोड पर एक वाहन नदी में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है। वाहन में सवार दो लोग नदी किनारे फंसे हुए हैं। जिस पर चौकी मालदेवता प्रभारी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को नदी से रेस्क्यू कर सड़क पर निकाला गया व दोनों घायलों को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
नाम पता घायल…
1- संजीत अग्रवाल पुत्र पुष्पेंद्र अग्रवाल निवासी ट्रिपल गार्ड आईटी पार्क थाना राजपुर उम्र 45 वर्ष
2- विनय गुप्ता निवासी निरवाना गुड़गांव
टीयूवी 300
कार संख्या: UP14 DL5659
उत्तराखंड में बारिश से कई ऐसी खबरें सामने आ रही है। आज सुबह ही इसी खैरी मानसिंह गांव में बारिश के कारण सड़क का हिस्सा नदी में समा गया था। उसके बाद आज दिन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इलाके का दौरा भी किया था।