Sports Desk, पहाड़ प्लसः शुक्रवार को इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत की टीम को करारी शिकस्त देते 76 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड के हेडिंग्ले के मैदान में हुए इस मैच में भारत की टीम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 278 रन ही बना ही बना पाई थी। भारत ने खेले गए पिछले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। वहीं, अब अगला मुकाबला 2 सितंबर से होगा।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए। इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त हासिल थी। टीम इंडिया ने चैथे दिन 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 278 रन तक आते-आते सिमट गई। वहीं, टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई। भारत के मात्र दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। रोहित शर्मा 19 सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 18, विराट कोहली (7) ही बना सके। जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली राॅबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए।