Breaking Newsउत्तराखंडसंस्कृति
Trending
राज्यपाल कोश्यारी और सीएम धामी ने किया जन्माष्टमी कार्यक्रम का उद्घाटन
पुलिस लाइन में आयोजित हुए जन्माष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम
देहरादून: सोमवार को पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। इस दौरान कई रंगारंग भजन और गढ़वाली, कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई। राधा कृष्ण की फूलों की होली ने भी लोगों के मन को मोह लिया।
देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम में काफी लोगों की भीड़ थी। पूरा पुलिस लाइन मैदान आने जाने वाले लोगों से भरा हुआ था। कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार, विधायक खजान दास सहित कई अन्य भाजपा नेता, पुलिस अधिकारी और आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।