_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
उत्तराखंडशिक्षासमाज

सचिवालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष दीपक ने साझा किए हिन्दी में पत्राचार और काम के अनुभव

  • दून हडको में राजभाषा पखवाडा शुरू, आनलाइन जुड़े सभी क्षेत्रीय कार्यालय

देहरादूनः हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको), के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने राजाभाषा पखवाडा एक से 15 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत अंतर्गत विभिन्न हिंदी प्रचारक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा इसका शुभारम्भ बुधवार से किया गया। विशेष अतिथि दीपक जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ, देहरादून एवं अनिल सती, सचिव, पी.आर.एस.आई., उत्तराखण्ड चेप्टर द्वारा किया गया। हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून अधिक से अधिक कार्य हिंदी में कर रहा है जिसके कारण गत वर्श में गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

जोशी द्वारा राज्य सरकार में हिन्दी पत्राचार एवं हिन्दी में कार्य करने के अपने अनुभवों को साझा किया तथा अपने गूढ विचारों से अवगत कराया कि हिन्दी में कार्य करना सहज-सरल है, मात्रभाशा होने के कारण हिन्दी में कार्य करना और भी आसान हो जाता है। अनिल सती, सचिव, पी.आर.एस.आई., उत्तराखण्ड द्वारा राजभाशा हिंदी में किए जा रहे कार्यों पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए अवगत कराया कि डिजीटल मीडिया द्वारा भी हिन्दी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने का अनुरोध किया गया।

बलराम सिंह चैहान, उप प्रबंधक(आई.टी.) हिन्दी नोडल अधिकारी(राजभाशा) ने अवगत कराया कि हडको क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 100 प्रतिषत कार्य हिन्दी में किया जा रहा है साथ ही पखवाडे दौरान किए जा रहे प्रचारक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का व्यौरा दिया। अंत में अषोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) ने सभी से विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया। बैठक में विवेक प्रधान, उप प्रबंधक (परियोजना), जगदीश चन्द्र पाठक, सहायक प्रबंधक(वित्त)/नोडल सहायक (राभा), वामशी एवं सुश्री कीर्ति राणा, प्रशिक्षु प्रबंधन (वित्त), डी.एन. भट्ट, रविन्द्र कुमार एवं प्रताप लाल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button